Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हरियाणा ग्रुप सी पास अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका,हाईकोर्ट ने लगाई रोक नही होगा एग्जाम..

हरियाणा ग्रुप सी पास अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका

2023 CET परीक्षा रिजल्ट पंजाब & हरियाणा कोर्ट ने किया रद्द दोबारा रिजल्ट जारी करने के आदेश
HSSC ने कहा हैं कि जल्द ही नई तारिख का येलान किया जायेगा

चेयरमेन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार

आयोग के चेयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने कहा हैं अभ्यर्थियों को नराश होने की जरूरत नही हैं आयोग जल्द ही एग्जाम की नई डेट रिलीज़ करेगा

दोबारा रिजल्ट होगा जारी

HSSC जल्द ही CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी करेगा आयोग के चेयरमेंन ने बताया है की CET रिजल्ट दोबारा से जारी होगा और कटऑफ़ जारी करने के बाद ही अगली परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर प्रतिबंध लगाया है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने परीक्षा को 1 जुलाई और 2 जुलाई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया हैं ..

नया शेड्यूल

भोपाल सिंह खदरी ने बताया हैं की अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न ग्रुप की परीक्षायो के लिए नया शेड्यूल 15 और 16 जुलाई के बाद बन सकेगा जिसमे 4 गुना टॉपर अभ्यर्थियों को मोका मिल सकेगा

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर प्रतिबंध लगाया है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने परीक्षा को 1 जुलाई और 2 जुलाई को स्थगित कर दिया।

ग्रुप डी की आदेवन की लास्ट डेट बड़ी

खदरी ने बताया की ग्रुप डी की CET टेस्ट के आवेदन करने ली अंतिम तारीख को 10 दिन बड़ा दी गई हैं ,अब अभ्यर्थी 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?