आज कल बॉडी पर टेटू बनवाना आम खाश बात हो गई है| इशी के साथ बॉडी पर टेटू बनवाना इन दिनों फैशन बन गया है. जो की आज की उस यूवा पीडी में तेजी से बढ़ रहा है| न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाये भी टेटू बनवाने में पीछे नहीं है.वही एक महिला द्वारा टेटू बनवाने का हेरान कर देने वाला मामला सामने आया है….
एक महिला ने अपने पति के प्रति प्यार जाहिर करने का एक अनोखा तरीका अपनाया.उस महिला ने अपने पति के नाम का टेटू अपने माथे पर बनवा लिया.जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है की ये महिला बंगेलुरु की रहने वाली है.विडियो में दिखाया जा रहा है की महिला ने अपने पति का नाम (सतीश) अपने माथे पर खुदवा रखा है.साथ में विडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में (ट्रू लव) अथार्थ सच्चा प्यार लिखा हुआ है.
विडियो को सोशल मिडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.अभी तक 3 लाख से जयादा लोगो ने इस विडियो को लिक किया है और 1.25 करोड़ से जयादा लोगो ने इसको देख लिया है.विडियो में एक यूजर ने एक कमेंट के साथ अपनी पर्तिकर्या देते हुए लिख रखा है की “ये और कुछ नहीं बल्कि मूर्खता है.सच्चे प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं होती है”.