छोटे बच्चों को अक्षर आपने मुंह मे अंगुली लेते हुए देखा होगा। क्या आपको इसके पीछे की वजह का पता है ? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते है इसकी वजह। छोटे बच्चों के मुह मे अंगुली लेने से ज्यादातर बेक्टरिया ओर किटाणु आसानी से बच्चे के मुह मे चले जाते है। जिस वजह से उसको पेट की बीमारी होने का डर बना राहत है। छोटे बच्चे अक्षर नीचे फर्श पर और मिटट्टी मे इधर-उधर खेलते रहते है। जिस वजह से उनके शरीर मे ये बेक्टीरिया के प्रवेश करने का डर बना रहता है। हालांकि बच्चों के मुंह मे अंगुली डालना कोई बड़ी बात नहीं है, ये एक आम काश बात होती है। पर अगर अपने बच्चे को इन बेक्टरिया से बचाना है तो इन छोटी-छोटी आदतो पर ध्यान देना होगा। ऐसे मे अपने बच्चे को सेहतमंद बनाए रखने के लिए उसकी इन आदतों के पीछे का कारण पता होना चाहिए। आइए जानते है छोटे बच्चे के मुंह मे अंगुली डालने की वजह।
इस वजह से मुंह मे अंगुली लेते है बच्चे
दांत निकलना:
जब किसी छोटे बच्चे के पहली बार दांत निकलते है तो उसके मसूड़ों पर खुजली होती है, जिस वजह से वो इस खुजली से राहत पाने के लिए अपनी अंगुली मुंह मे डाल लेता है। जिससे उसके मसूड़ों पर खुजली से उसको राहत मिलती है। ज्यादातर वजह ये ही होती है। सोध के अनुसार 100 मे से लगभग 43 बच्चे इसी वजह से अपने मुंह मे अंगुली डालते है। ये ही वजह है की छोटे बच्चे अपने मुंह मे अंगुली डालते है।
नींद लेने के लिए:
कुछ बच्चे जब सो रहे होते है तो वो अपनी अंगुली या अंगूठा अपने मुंह मे ले लेते है। एक वजह ये भी है, जिससे बच्चे मुह मे अंगुली डालते है। सोते समय मुंह मे अंगुली डालने से बच्चों को राहत मिलती है, जिससे वो अच्छी नींद ले पाते है।
भूख लगने पर:
कभी कभी छोटे बच्चे को जब भूख लग जाती है तो वो या तो रोने लगता है या जो भी चीज उसके साथ मे होती है उसको अपने मुंह मे ले लेता है। इसके अलावा एक ओर कारण है की जब बच्चों को भूख लगती है तो वो अपनी अंगुली मुंह मे ले लेते है। अब अगर आगे से कभी आपका बच्चा मुह मे अंगुली डालता है तो आप समझ जाना की आपके बच्चे को भूख लगी हुई है।