Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

बारिश की वजह से जल मगन हुई दिल्ली, CM ने रद्द की अफसरों की छुट्टी; दिये ये निर्देश

बारिश की वजह से जल मगन हुई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे की अवधि के बाद बंद हुई भारी बारिश से पूरी दिल्ली जल मगन हो गई है। दिल्ली मे अब तक 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ये बारिश 1982 के बाद 41 साल मे जुलाई में अब एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। आपको बात दे की मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में ये भारी बारिश पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण हुई है, और अब तक की दिल्ली में इस मौसम की पहली ‘बेहद भीषण बारिश’ दर्ज की गई है। 41 साल के रिकॉर्ड के बाद दिल्ली मे हुई इस मूसलाधार बारिश से पूरी दिल्ली मे कहीं ‘दरिया’ सी तो कही ‘टापू’ सा दिखत नजर आया। हर जगह पानी भरा हुआ ह। गलियों से लेकर सड़क, बाजार,अंडरपास,हस्पताल और यह तक की लोगों के घरों तक पानी चला गया। इस विपरीत परिस्थितियों में हालात को संभालने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली में सभी मंत्रियों और अफसरों की छुट्टी की रद्द

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरिवाल ने इस विपरीत परिस्थिति को देखते हुए जनता को तुरंत राहत देने के लिए इस रविवार की छुट्टी को रद्द करने के आदेश दिए है। इस रविवार की छुट्टी को रद्द करते हुए ऑनस्पाट निरीक्षण करने का आदेश दिल्ली के सीएम ने दिए है। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को फील्ड पर रहकर इस विपरीत परिस्थिति को कंट्रोल करवाने का निर्देश दिया गया है। इसी के साथ-साथ दिल्ली के सभी मंत्री व मेयर जिस एरिया मे प्रॉब्लम है उस एरिया का निरक्षण कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट में लिखा, ‘कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई, मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घण्टे में बरसा है। लोग जल भराव की वजह से काफ़ी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लेम एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफ़सरों को रविवार की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं।

तेज हवाओ से बिजली और इंटरनेट सेवा प्रभावित

भारी बारिश की वजह से पूरे दिल्ली शहर की वेवस्था अस्थ-वस्थ हो गई है। बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, गली-सड़क, अंडरपास, बाजार, अस्पताल और यह तक तो लोगों के घरों मे भी पानी घुस गया है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है,जिसकी विडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वही दूसरी ओर तेज हवाओ ओर बारिश की वजह से कुछ स्थानों की बिजली ओर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

स्कूल की ढह गई दीवार-येलो अलर्ट जारी

श्रीनिवासपुरी में बारिश की वजह से स्कूल की दीवार गिर गई है। दिल्ली से सटे गुड़गांव और आसपास के अंडरपास मे ज्यादा पानी आ जाने से वो डूबे पड़े है, जिस वजह से उनमे से गुजर पाना मुश्किल है। मौसम विभाग के द्वारा अभी के लिए दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। IMD ने अगले दो दिन तक लगातार बारिश होने का अंदेशा लगाया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो लोधी रोड, रिज और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 123.4 मिलीमीटर, 134.5 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

ग्राउन्ड लेवल पर काम  

सरकार इस पूरे हालत से निपटने के लिए फूल मैन पावर के साथ ग्राउंड में उतर आई है। अरविन्द केजरिवाल ने रविवार की छुट्टी को रद करते हुआ सभी विभागों के अफ़सरों को ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं। इसी के साथ आपको बात दे की मौसम विभाग के मुताबिक 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक की बारिश को ‘बेहद भारी’ बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?