Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Weather Update:मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update:मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश
  • हरियाणा में 3 दिनों तक 7 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट,कुछ जिलो में सुबह से बारिश हो रही हैं.मोसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में 9 जुलाई तक मानसून अधिक सक्रिय रहेगा.हरियाणा में 9 जुलाई को मानसून दक्षिण पूर्व से उत्तरी हिस्से में प्रवेश करेगा, जिससे कई इलाकों में जमकर बारिश होगी.चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.जिसके चलते इन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.अम्बाला और पंचकुला में आज सुबह से बारिश हो रही हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?