हरियाणा में आज फिर से बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार अब 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के 15 ऐसे शहर हैं जहां बारिश की संभावना बनी हुई है और 9 ऐसे जिले हैं जहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वैसे जून तथा जुलाई के मुकाबले अगस्त में काफी कम बारिश हुई हैं। यदि हम 7 दिनों की बारिश का आंकड़ा देखें तो सामान्य 72% कम बारिश हुई है। गोहाना, सोनीपत, गनौर, खरखौदा, सांपला, बेरीखास, रोहतक, बहादुरगढ़ तथा मेहम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी की है। इसके अतिरिक्त चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, फरीदाबाद, मातनहेल, समालखा में मध्यम से हल्की बारिश होने की आशा हैं।
हरियाणा में पिछले सात दिनों में सिर्फ 9.5 MM ही बारिश हुई है। यह सामान्य (34.3) मिलीमीटर बारिश से कुल 72% कम है। बारिश कम होने से दिन के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। हरियाणा के कई जिलों का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है।