Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Rain Update: बारिश का हर जगह कहर, सिस्टम फैल?धस रहे पहाड़, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बारिश का हर जगह कहर, मोसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारत मे उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह बारिश की वजह से बर्बादी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के कई जगहों में मोसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए सावधान रहने को कहा है। उतराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उतराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी 10 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ दिल्ली-NCR में बीती रात काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली है। पहाड़ी इलाकों मे आने वाले कुछ दिन दिक्कत भरे हो सकते है, अगर आपका अगले कुछ दिनों मे पहाड़ी इलाके मे जाने का प्रोग्राम है तो थोड़ा सावधान रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा बारिश की वजह से पहाड़ों के धसने का डर बना रहता है। पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी भारी बरसात की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। इसी के साथ मैदानी इलाकों की वजह पहाड़ी इलाके में ज्यादा खतरा बना रहता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि पहाड़ी जगहों पर लैंडस्लाइड का दौर भी शुरू हो गया है।

आसमानी जल की चपेट में भारत!

देश के लगभग जगह पर भारी बारिश का कहर मचा हुआ है। मौसम विभाग की आशंका को देखते हुए ये साफ हो रहा है की आने वाले दिनों में मानसून का कहर और तेज होगा। आधा भारत आसमानी पानी की चपेट में है। हिमाचल और उतराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से लोगों के मन मे डर बना हुआ है। एक तरफ आसमान से आफत बरस रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस भारी बारिश के चलते पहाड़ कांप रहे हैं। पहाड़ी इलाके मे लैंड स्लाइड हो रही है तो कुछ जगहों पर बादल फट रहे हैं।

अगले 7 दिनों तक कुछ जगहों मे भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के कुछ इलाकों मे भारी बारिश की वजह से अगले 7 दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उतराखंड मे लैंडस्लाइड का सबसे ज्यादा डर रहता है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, कुमाऊं, नैनीताल, गढ़वाल, और पिथौरागढ़ के साथ-साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मैदानी इलाकों में भी दिखने को मिला भारी बारिश का कहर

पहाड़ी इलाकों के अलावा देश के दक्षिणी राज्यों के मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश से लोगों की मुसीबते बढ़ गई है। कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जिसमे दक्षिण भारत के कर्नाटक मे ज्यादा डर बना हुआ है। बारिश का ये खतरनाक मंजर कर्नाटक के मंगलुरु के दक्षिण कन्नड इलाके का है, जहा पर बाढ़ के आसार बने हुए है। कर्नाटक के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिस वजह से वह के लोगों मे मुशीबत का सबब बना हुआ है। इसी के साथ-साथ लोगों के खेत-खलिहान भी पानी भर जाने से फसल का भारी नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है।

वही देश की राजधानी दिल्ली में भी भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली मे कई जगहों पर बीती रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। पूरी दिल्ली जलमगन हो गई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बरसात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ देश के राज्य बिहार में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, सारण, बिहार के पूर्वी चंपारण,सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से 45 सड़को को नुकसान

मौसम विभाग के अनुमान और मौसम के हालात को देखते हुए प्रशासन ने जो ज्यादा संवेदनशील इलाके है वहा पर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ जिन इलाकों मे बारिश की वजह से ज्यादा डर के आसार है उन सभी जगहों पर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजामों को भी पुख्ता किया है। इधर हिमाचल में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों मे अब तक बारिश ने काफी ज्यादा कहर मचाया है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने वहा पर 10 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश में अब तक बारिश की वजह से कुल 45 सड़कें पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसी के साथ बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित है। साथ ही अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हिमाचल प्रदेश मे प्रभावित हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?