Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

दिल्ली वह आस-पास के कुछ छेत्रों में दो दशक की रिकॉर्ड तोड़ बारिश, रेड अलर्ट जारी..

दिल्ली में दो दशक की रिकॉर्ड तोड़ बारिश

रिकॉर्ड: दिल्ली में तेज बारिश के कारण रेड अलर्ट जरी करना पड़ा दो दसको की सबसे अधिक बारिश ,नई दिल्ली के रोहतक रोड पर शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण फंसी कार को निकालते लोग.

  • 126मिमी बारिश हुई बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में
  • 133मिमी बारिश हुई थी 10 जुलाई 2003 को
  • पटरियां डूबने के कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित

दिल्ली में शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने बीते 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. 24 घंटे में 126.1 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई जो बीते दो दशक में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. इससे पूर्व 10 जुलाई 2003 को 133.44 एमएम बारिश हुई थी. इसके बाद 21 जुलाई 2013 को दिल्ली में 123.4 एमएम और वर्ष 2022 में एक जुलाई को 117 एमएम बारिश हुई थी.

मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया था. लेकिन, सुबह शुरू हुई बारिश ने इतना जोर पकड़ा कि विभाग को पहले ऑरेंज और बाद में “रेड अलर्ट तक जारी करने को मजबूर होना पड़ा.

ऑरेंज अलर्ट जारी : शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था.

जलभराव में बाइक ढूंढ़ता दिखा शख्स

संगम विहार के रतिया मार्ग एच ब्लॉक गली नंबर 17 के बाहर जलभराव में एक शख्स अपनी बाइक को ढूंढ़ता नजर आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक मिनट 33 सेकेंड के वीडियो में शख्स हेलमेट पहने हुए था. जलभराव के अंदर अपनी बाइक को खोजता दिखाई दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?