Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

तेज रफ्तार आंधी व बारिश से गिरे पेड़, इन 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तेज रफ्तार आंधी व बारिश से गिरे पेड़

कल देर रात आई तूफ़ानी आंधी ने राजस्थान और हरियाणा में कहर बरपा दिया है। इस अंधड़ ने अकेले राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हजारों की संख्या में पेड़ तोड़ डाले हैं। तबाही का आलम ये है की खेतों में लोगों द्वारा लगाए गए सोलर ऊर्जा वाले शीशे उड़कर कहीं का कहीं चले गए। कुछ लोगों के शीशे तो उड़कर पास में बने तालाबों और डिग्गीयों में चले गए तो कुछ लोगों के अपने खेतों से भी काफी दूर जाकर गिरे, कई किसानों के ये शीशे टूटकर बर्बाद हो गए। तूफान इतना भयंकर था की ट्रैक्टर की ट्रालियाँ तक उल्टा डाली। कहीं किसी गली में खड़ी गाड़ी पर दीवार गिर गई तो कहीं किसी की दर्जनों भेड़ बकरियाँ मर गई। लगभग 50 से ज्यादा ऐसी सड़कें रही जो पेड़ टूटकर गिरने की वजह से बाधित हो गई। राजस्थान के हनुमानगढ़ और हरियाणा के सिरसा तथा फतेहाबाद में अबतक रात से चली गई बिजली का कोई ठोर ठिकाना नहीं है। अभी भी बिजली कर…

तेज रफ्तार आंधी व बारिश से गिरे पेड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?