Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

हरियाणा के इन जिलों में जारी हुआ मौसम अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Haryana Weather Update

हरियाणा में आज बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया है। प्रदेश के 4 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, और कैथल में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है।

इन क्षेत्रो में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा में आज बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया है। प्रदेश के 4 जिलों अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा कैथल में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बाकी के अन्य जिलों में बदलो की गड़गड़ाहट-और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, इसलिए मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है।

इन जिलों में हलकी बारिश होने की आशा

ऐसा बताया जा रहा है कि कैथल, नरवाना, टोहाना, गुहला, पेहोवा, कलायत, अंबाला, फतेहाबाद, इंद्री, राडौर, नरवाना, हिसार, कलायत, रनतया, शाहाबाद, कालका, थानेसर, बराडा,छछरौली, नारायणगढ़ में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने ऐसी संभावना भी जताई है कि आज सुबह 11 बजे तक इन शहरों में हल्की हलकी बारिश आने की भी सम्भावना है।

प्रदेश में एक जुलाई से लेकर अभी तक कुल 205.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य रूप से 58% अधिक है। मानसून सीजन में 1 June से लेकर 27 July तक कुल 286 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से 55% ज्यादा है। वैसे अब बरसात से राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं, वहीं प्रदेश की दोनों नदियां घग्गर नदी और यमुना नदी में भी पानी का जलस्तर अब कम होने लगा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?