नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने होने लगा हैं जिससे लोगों को राहत मिलने लगी है. रविवार शाम तक जलस्तर घटकर 205.5 मीटर तक आ गया जो खतरे के निशान से थोडा बहुत ही ऊपर है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ पीड़ितों को दस-दस हजार रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान भी कर दिया हैं.
कुछ सड़कें खुलीं, कई जगह परेशानी बरकरार: कश्मीरी गेट एवं इसके आसपास की सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है. लेकिन, कश्मीरी गेट आईएसबीटी से बसों का परिचालन अभी शुरू नहीं हो पाया हैं. भैरों मार्ग, आईपी फ्लाईओवर एवं आईटीओ के आसपास अभी भी पानी भरा पड़ा हैं. कई जगहों पर सीवर, का पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके चलते लोगो को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मोरी गेट पर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यमुना में आई बाढ़ से बहुत लोग प्रभावित हुए हैं. यमुना किनारे रहने वाले कई गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को भी हल्की बारिश हुई हैं. इसके चलते लोगों में फिर डर का माहौल बन गया. क्योंकि कई इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने लगा हैं.इस से लोगो को कभी नुकसान हुआ हैं.
प्रति परिवार के हिसाब से मिलेगी आर्थिक मददं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ परिवारों का पूरे घर का सामान बह गया है. ऐसे परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह मदद प्रति परिवार के हिसाब से मिलेगी न कि प्रति व्यक्ति के अनुसार, सरकार इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी. बाढ़ में जिन लोगों के दस्तावेज खराब हो गए हैं या वह गए हैं उनके लिए विशेष शिविर लगेंगे. बच्चों के स्कूल की किताबें, ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाएगी.