Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

गुजरात के एक ठग ने 3 BJP विधायकों को ठगा, 28 MLAs से कर रहा था संपर्क,जानिए पूरा मामला

गुजरात के एक ठग ने 3 BJP विधायकों को ठगा, 28 MLAs से कर रहा था संपर्क

एकनाथ शिंदे की गुजरात सरकार में मंत्री पद का लोभ दे कर तीन बीजेपी विधायकों के साथ ठगी करने के एक आरोप में गुजरात निवासी व्यक्ति को नागपुर पुलिस के हाथो गिरफ्तार किया गया| वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी कई राज्यों के 28 विधायकों के संपर्क में था| इसी शख्स को कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस द्वारा इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया था|

मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले के मोरबी निवासी आरोपी नीरज सिंह राठौड़ को नागपुर लाए जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया था| पिछले तीन महीनों से , पुलिस अधिकारी ने कहा, नीरज महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली समेत लगभग 28 विधायकों के संपर्क में था| आरोपी नीरज ने सभी 28 विधायको के साथ पैसे के बदले मंत्री पद की पेशकश की और उनमें से तीन को ठगने में कामयाब रहा|

आरोपी नीरज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पर्सनल असिस्टेंट बनकर विधायकों से बात करता था| नीरज बातचीत के दौरान विधायकों को ये झांसा देता था कि जेपी नड्डा जी आपसे बात करेंगे फिर वह आवाज बदल कर खुद ही उनसे बात करता था|

पुलिस अधिकारी ने कहा कि नीरज पिछले साल दिल्ली के एक भाजपा विधायक को धोखा दिया था| जिसमे उसने केंद्र की प्रमुख आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी भूमिका की पेशकश की थी| उन्होंने कहा कि विधायक की शिकायत पर ही उसे गिरफ्तार किया गया था और इस साल जनवरी में ही जमानत पर रिहा किया गया था|

नीरज राठौड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 419, 420, और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?