महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही भारी उठापटक के बीच 5 जुलाई यानि आज का दिन काफी अहम होने जा रहा है। क्योंकि आज शरद और अजित पवार ने अपने-अपने समर्थकों की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक मे उनको और आम जनता को ये साफ हो जाएगा की कोन कितने पानी मे है। इसी के बीच अजीत पवार को भारी झटका लगा है, जो विधायक ओर सांसद अजित पवार की शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे उनमे से 4 विधायक ओर 1 सांसद ने शरद पवार को समर्थन देने पहुँच गए है। किरण लहामटे अकोले विधानसभा सीट से एनसीपी के विधायक ने YB सेंटर एनसीपी ऑफिस पहुंचकर शरद यादव को समर्थन दिया है। किरण लहामटे के अलावा रोहित पवार, देवेंद्र भुयार और अशोक पवार भी शरद पवार को समर्थन देने पहुंच चुके है। इसके अलावा एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने भी शरद यादव को समर्थन देने का फैसला कर लिया है।
शरद पवार की बैठक होगी एक बजे वही अजित पवार की बेठक मे देरी
अजित पवार ने अपनी बेठक सुबह 11 बजे बुलाई थी, लेकिन बैठक शुरू होने मे देरी पर है। अजित पवार की बेठक अब तक शुरू नहीं हुई है। अजित पवार ने अपने सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद, जिला प्रमुख, विधायक और MLC और दूसरे सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए बुला रखा है। वहीं, शरद पवार ने पार्टी के सभी प्रतिनिधियों को कहा है की वो दोपहर एक बजे बैठक में शामिल हो। बेठक से पहले अजित पवार के द्वारा ये दावा किया गया था कि उनके पास कुल 42 विधायकों का समर्थन है और वो सभी पार्टी के नाम पर और सिंबल पर अपना दावा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने कहा कि वो पार्टी को दोबारा नए सिरे से खड़ा करेंगे।
चुनाव आयोग को शरद पवार ने लिखी चिट्ठी
सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है की एनसीपी में जारी इस घमासान के बीच शरद पवार ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी मे शरद पवार के द्वारा चुनाव आयोग से ये गुहार लगाई गई है की अजीत पवार समेत 9 विधायकों को पार्टी से निष्कासित कीया जाए। ऐसे मामले मे आमतोर पर चुनाव आयोग दोनों साइड के पक्ष की बात सुनकर ही फेसला लेती है। अभी-अभी हुए ताजा राम विलास पासवान की पार्टी मे टूट या शिवसेना में टूट का मामला हो, चुनाव आयोग ने पहले दोनों पक्षों की बात सुनेगा उसी के बाद कानून के तहत ही कोई करवाई करता है।
शरद पवार खेमे की तरफ से विधायकों और पदाधिकारियों का बनवाया प्रतिज्ञा पत्र
बैठक से पहले शरद पवार खेमे की तरफ से अजित पवार गुट को एक और झटका दिया गया है। बैठक से पहले शरद पवार खेमे की तरफ से अपने सभी विधायकों और पदाधिकारियों का एक प्रतिज्ञा पत्र बनावाया जा रहा है। 100 रुपये के इस स्टांप पेपर पर सभी विधायकों और पदाधिकारियों से ये प्रतिज्ञा पत्र बनवाया जा रहा है, जिसमें वो सभी विधायक और पदाधिकारी ये साफ-साफ लिखेंगे की वो शरद पवार के प्रति वफादार हैं और उनकी शरद पवार पर निष्ठा है। अंत मे वो सभी लिखेंगे की शरद पवार ही उनके नेता हैं।
पार्टी में बगावत के बाद शरद पवार उतरेंगे मैदान में
अजित पवार की पार्टी की बगावत के बाद शरद पवार ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। वही बताया जा रहा है की 8 जुलाई से शरद पवार दौरे की शुरुआत करने वाले है। शरद यादव का दौरा उत्तर महाराष्ट्र की ओर से शुरू होगा और वो 8 जुलाई को नासिक, 9 जुलाई को धुले और 10 जुलाई को जलगांव जाएंगे।