Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

‘आप की बेटी, हमारी बेटी” योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री खट्टर

'आप की बेटी, हमारी बेटी" योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री खट्टर

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था जिसके कारण आज हरियाणा के लिंगानुपात में कमी आई है| भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ अभियान को पुरे देश में फ़ैलाने का कार्य किया है|  

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 January, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का राष्ट्रव्यापी अभियान आरम्भ किया था जिसकी बदौलत आज हरियाणा प्रदेश में लिंगानुपात में पहले से काफी ज्यादा  कमी आई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संदेश पूरे देश में फैलाने का काम सरकार द्वारा किया गया है। 

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर हर शनिवार को शाम 5 से 6 बजे तक ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से ‘CM की विशेष चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से डायरेक्ट संवाद करते हैं। इसी लाइन में 29 July, 2023 को हरियाणा के रेवाड़ी से आप की बेटी, हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री खट्टर सीधा संवाद करेंगे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बार तकरीबन 10 से 15 हजार लाभार्थियों से सीधा संवाद किया जाता है। इस संवाद में मुख्यमंत्री जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को देते है वहीं लोगों से योजनाओं के फीडबैक भी लेते हैं तथा योजनाओं के कार्यक्रम में किसी प्रकार की चूक व कमी पाए जाने पर तुरंत उसपर कार्यवाही भी करते है। इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह है कि इस कार्यक्रम से सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस संवाद से जुड़ते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?