प्रेस को संबोधित करते हुए, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस लोकसभा का चुनाव, तथा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा उसे हरियाणा में किसी भी अन्य पार्टी के समर्थन की जरुरत नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावो के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा उसे हरियाणा में किसी भी अन्य पार्टी के समर्थन की जरुरत नहीं है।
प्रेस से बातचीत में हूडा ने क्या क्या कहा
कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनता को परेशान करने के लिए बनाए गए परिवार पहचान पत्र (PPP), प्रॉपर्टी आईडी तथा मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसे सभी पोर्टल को बंद कर दिए जाएंगे। डिजिटलीकरण कोई गलत बात नहीं है तथा इसकी शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुई। भूपेंद्र सिंह हूडा ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंचायत को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी| इसका उद्देश्य जनता के जीवन को सरल तथा आसान बनाना था किन्तु मौजूदा सरकार इसका इस्तेमाल जनता को परेशान करने तथा अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कर रही है।’
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग बाढ़ से ग्रसित हैं, किसानों की कई एकड़ फैसले बर्बाद हो गई है, हजारों लोगों के घर ढह गए हैं या उनमें दरारें आ चुकी हैं।
“हूडा ने कहा इन सभी लोगों के नुकसान की भरपाई करना वर्तमान सरकार की ज़िम्मेदारी है। किन्तु इस कठिन समय में सरकार पीड़ितों को मुआवजा देने के बजाय उन्हें पोर्टलों के जाल में उलझा रही है और परेशां कर रही है।”
उन्होंने कांग्रेस की मांग दोहराते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से किसानों को प्रति एकड़ 40,000 रुपये का मुआवजा देने को कहा। उन्होंने इसके साथ साथ सरकार को लोगों को दुकानों, घरों तथा व्यवसायों के हुए नुकसान की भरपाई करने को भी कहा। हूडा ने सरकार को मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने को भी कहा|