कांग्रेस के वरिष्ट और काफी जाने माने नेता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर वार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को परीक्षाओ के पेपर लीक घोटालों पर पर्दा डालने के लिए जाना जा रहा है। हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा में कथित खामियों तथा कमियों को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा में कथित खामियों को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को पेपर लीक घोटालों पर पर्दा डालने के लिए और धांधली के लिए जाना जा रहा है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इस बता की जानकारी दी है|