हरियाणा प्रदेश भर में सालो से बिना संगठन के चल रही कांग्रेस पार्टी के संगठन के गठन की संभवानाएं अब नजर आ रही हैं। हरियाणा और केंद्र में सत्ता के लिए प्रयास कर रही कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा से पहले हरियाणा में विधानसभा स्तर तक नियुक्तियां करने वाली है। इसी बात को लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया एक बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में संगठनात्मक नुयुक्तियों को लेकर कांग्रेस के हाईकमान और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है।
दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में चल रही हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बैठक हरियाणा कांग्रेस की संगठानात्म नियुक्तियों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जैसा की आप जानते है कि इस बैठक में रोहतक लोकसभा तथा विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेता इस बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक के द्वारा दीपक बाबरिया 2024 के लोकसभा तथा संगठन में नियुक्तियों को लेकर नेताओ से फीडबैक ले रहे है। फीडबैक के बाद ऐसे आसार हैं कि जल्द की हरियाणा में कांग्रेस के संगठन की घोषणा की जाएगी।