Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी सैलजा, किरण और श्रुति

Congress started protest in Bhiwani

हरियाणा के भिवानी जिले में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के शक्ति प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा तथा पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पहुंच गई हैं वही राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता किरोड़ी मल पार्क से शहर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स, पेंशन, पोर्टल में धांधली तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मुआवजे की मांग को लेकर सैलजा, किरण और श्रुति चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की तरफ निकल चुके हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता भिवानी के घंटाघर, हांसी गेट, पुराना बस स्टैंड होते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचेंगे।

वहीं भिवानी और हिसार में हुई भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष को टक्कर देने के लिए भिवानी में SRK तिकड़ी गुट काफी प्रदर्शन कर रहा है ताकि उनकी भी मजबूती दिखाई जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?