Nuh violence news : नूंह हिंसा पर राजनीतिक सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर राज्य सरकार को लगातार घेर रही हैं और सवाल कर रही है। वहीं अब कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि खट्टर साहब इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ है तो इस्तीफा दें तथा हमें कमान सौंप।
Nuh violence news: हरियाणा का नूंह जिला सोमवार को हुई हिंसा की आग में जल गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दाल द्वारा द्वारा निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में भीषण हिंसक झड़प हो गई। नूंह हिंसा पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर राज्य सरकार को घेर रही हैं और निशाना साध रही है। वहीं, अब कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि हिंसा को न रोक पाने के चलते मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रशासनिक विफलता के कारण हुई हिंसा- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सावधानी से कदम उठाने चाहिए थे। राज्य में सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण हरियाणा में ऐसी स्थिति बनी हुई है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह हरियाणा में शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी अहम कदम उठाए तथा दोषियों को न बख्शे। प्रदेश सरकार को इस घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए तथा इसके बारे में तथ्यों को सबके लिए सार्वजनिक करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी इस्तीफा दें- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है, किन्तु हमारे शासन में ऐसी कोई भी सांप्रदायिक हिंसक झड़प नहीं हुई है। वहीं, खट्टर साहब के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई बार ऐसे हालात बने हैं। उन्होंने कहा कि यदि खट्टर साहब इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ है तो बेझिझक इस्तीफा दें तथा हमें कमान सौंपें। हम दिखायेंगे कि हर व्यक्ति को किस प्रकार सुरक्षा दी जाती है।