चंडीगढ़, 13 अगस्त – हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 14 अगस्त को सोमवार को जिला भिवानी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान का आयोजन करेंगे। इस मौके पर श्री चौटाला लोगों की समस्याएं सुनने का अवसर पाएंगे और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संदर्भ में जानकारी साझा की कि डिप्टी सीएम श्री चौटाला सोमवार की सुबह 10.30 बजे गांव पात्थरवाली से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे, जहां वे वृद्धाश्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद 11.15 बजे गांव बजीणा में मेला ग्राउंड में और 12.15 बजे गांव आलमपुर में राजकीय हाई स्कूल के पास कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम श्री चौटाला दोपहर में दो बजे लोहारू के बाररूम में अधिवक्ताओं का संबोधन करेंगे।
श्री चौटाला तीन बजे चहड़ख़ुर्द के मैन चौक पर और 3.30 बजे ढाणी भाखड़ा के मैन चौक पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहेंगे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री पांच बजे गांव बड़वा के रामलीला मैदान में जन समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहेंगे।