Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

इस दिन होगी हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग, मानसून सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर

Haryana-Cabinet-Meeting-Update

हरियाणा प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग अगस्त महीने के पहले सप्ताह में होगी। इसके लिए 4 अगस्त की तारीख फाइनल की गई है। यह मीटिंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में की जाएगी। यह मीटिंग दोपहर 3 बजे के पश्चात हरियाणा सचिवालय में होगी।

मानसून सत्र की तारीख पर लगेगी मुहर

इस कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों पर मुहर लगाई जाएगी। आशा है कि 25 अगस्त के बाद की सत्र की तारीख को फाइनल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी कई अहम और महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की जाएगी तथा उसके ऊपर निर्णय लिए जा सकते है।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी

अगस्त महीने में होने वाली इस मीटिंग में इसके अतिरिक्त गुरुग्राम के कासन गांव में जमीन का मुआवजा तथा स्टेट कैरिज स्कीम-2016 में संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल सकती है। इन दोनों प्रस्ताव को कैबिनेट मीटिंग में भी रखा गया था, किन्तु कुछ विभिन्न कारणों से इसे आगे के लिए टाल दिया गया था।

कुछ सरकारी अफसरों को मिल सकता सेवा विस्तार का मौका

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा सचिवालय के मुख्य सभा कक्ष में होने वाली इस मीटिंग में कुछ अफसर तथा कर्मचारियों के सेवा विस्तार पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। पहले हुई कैबिनेट की मीटिंग में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आपत्ति के कारण गुरुग्राम के कासन गांव की जमीन के मुआवजा संबंधी प्रस्ताव को आगे के लिए टाल दिया गया था। इसके अतिरिक्त स्टेट कैरिज स्कीम-2016 में संशोधन के प्रस्ताव को भी साइड करते हुए अधिकारियों को इसे नए सिरे से तैयार करने के निर्देश भी दिए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?