हरियाणा कांग्रेस विधानसभा के 25 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र की तैयारियों में जुट गई है। मानसून सत्र में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 9 अगस्त को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।
यह बैठक विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ में स्थित सरकारी आवास पर शाम चार बजे होगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक 07 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली बैठक के तुरंत बाद ही बुलाई है।
प्रदेश सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए जाने वाले संदेश के बारे में भी कांग्रेस विधायकों को जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेस राज्य में आई बाढ़ तथा उससे हुए जानमाल के हानि पर सरकार की घेराबंदी करने के लिए विपक्ष तैयार है।
मानसून सत्र में विपक्ष उठाएगा नूंह हिंसा का मुद्दा
इसके अतिरिक्त, विपक्ष नूंह में हुई हिंसा का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाने की तैयारी में है। हालांकि, इस हिंसा के आरोपितों में फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम भी सामने आ रहा है। लेकिन हुड्डा उन्हें पहले ही क्लीन चिट देते हुए कह चुके हैं कि भाजपा अपनी कमियों को छिपाने के लिए किसी और पे अपना टिकरा फोड़ रही है|
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के भी शामिल होने की आशा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान खुद होडल क्षेत्र से विधायक हैं।