Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

205 करोड रुपए की लागत से गीता स्थली ज्योतिसर में बनेगा ज्योतिसर अनुभव केन्द्र – CM मनोहर लाल

"हर किसी की सुरक्षा करना पुलिस के लिए संभव नहीं" मुख्यमंत्री खट्टर ने शांति की अपील की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सोमवार को गीता स्थली ज्योतिसर में निर्माण हो रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महाभारत थीम पर आधारित निर्माणाधीन ज्योतिसर अनुभव केन्द्र प्रोजेक्ट का निरिक्षण कर इसका जायजा लिया तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की जानकारी हासिल प्राप्त की । इस प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कुल 205 करोड़ रुपये का बजट निश्चित किया है। इस बजट में से अभी तक कुल 30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इस गीता स्थली ज्योतिसर में भारत सरकार की ओर से जारी बजट में से अभी तक कुल 29 करोड़ रुपये का बजट भवन निर्माण कार्य में खर्च किया जा चुका है।

ज्योतिसर अनुभव केन्द्र में बनने वाले A Block के भवन में महाभारत के चरित्रों को दर्शाने, ऑडियो गाईड, टिकट काउंटर, B Block के भवन में महाभारत के मुख्य कारणों और घटनाओ पर प्रकाश डालती हुई झांकियों जैसे द्रोपदी का चीर हरण, लक्ष्य गृह इत्यादि शामिल है, Block C के भवन में महाभारत के प्रथम दिन प्रसंग पर आधारित झांकियों के साथ अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है। इस प्रोजेक्ट में 3D Mapping, Holography सहित और भी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध की है।

इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक असीम गोयल, विधायक सुभाष सुधा, विधायक रामकरण, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, चाणक्य टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले डा. चंद्र प्रकाश दिवेदी, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान, पूर्व विधायक डा.पवन सैनी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, पूर्व मानद सचिव मदन मोहन छाबडा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?