Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

अविश्वास प्रस्ताव से PM मोदी का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं’, संसद में बोले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

Opposition wants to break PM Modi silence

आज संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज चर्चा हो रही है। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष की तरफ से इस बहस की शुरुआत की। बहस के दौरान कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला और तंज कसने शुरुवात किया। गौरव गोगोई ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कई सवाल भी दागे।

प्रधानमंत्री से न्याय चाहती है मणिपुर की जनता

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं। यह चर्चा कभी भी संख्या के बारे में नहीं था, बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में इसलिए लाया गया। गौरव गोगोई ने कहा की मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन वर्तमान सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है। हमारा गठबंधन I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है की मणिपुर न्याय चाहता है और मणिपुर की जनता को न्याय मिले।

मणिपुर पर मौन है पीएम मोदी

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि पीएम मोदी मौन व्रत पर हैं। मोदी जी संसद में नहीं बोलना चाहते हैं। उनकी चुप्पी को तोड़ने के लिए और उनसे जवाब मांगने के लिए हम यह अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को बातचीत का, शांति तथा सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, किन्तु उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में काफी तनाव पैदा हो गया है।

गोगोई ने आगे कहा कि पीएम मोदी आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? गोगोई ने तंज कस्ते हुए कहा कि आखिरकार मणिपुर पर बोलने में तकरीबन 80 दिन क्यों लग गए तथा जब वे बोले तो सिर्फ कुछ 30 सेकंड के लिए? गोगोई ने कहा कि अभी तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

गोगोई ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को ये स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में पूरी तरह विफल रही है। सरकार की विफलता के वजह से मणिपुर में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई, हिंसक उपद्रवियों द्वारा लगभग 5 हजार घर जला दिए गए। तकरीबन 60 हजार से ज्यादा लोग अभी राहत शिविरों में हैं। अभी तक लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?