Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Piyush Goyal ने BJP के राज्यसभा सांसदों को लगाई फटकार, सासदो ने जताई नाराज़गी

Piyush Goyal ने BJP के राज्यसभा सांसदों को लगाई फटकार

मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में प्रतिरोध जारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सासदो को संसदीय बैठक में सक्रिय भाग लेने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेगे. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीजेपी के सभी राज्यसभा सांसदों को फटकार लगाई.

23 सांसदों को लगाई फटकार सदन से रहते थे से गायब

पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीजेपी के राज्यसभा सासंदों को सदन में कार्यकाल समय में मौजूद रहने की हिदायत दी है और पीयूष गोयल को कार्यकाल समय में अलग अलग समय पर 23 सांसद सदन पर गेरहाजिर पाए गए. इस बात पर ध्यान रखते हुए पीयूष गोयल ने फटकार लगते हुए सभी सासदो को निर्देश दिए है की सभी सासद कार्यकाल समय में सदन में हाजिर रहे और इसी के साथ उन्होंने कहा की अगर खाना खाना है तो वो ब्रेक में खाने जाए.

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में विपक्ष के नेताओ को दिया जबाब

मंगलवार को भी राज्यसभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की विपक्ष मांग को लेकर प्रतिरोध बना रहा और सरकार ने जोर दिया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के विषय पर मणिपुर के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों में भी चर्चा होनी चाहिए . प्रश्नकाल में ही नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संबंध में करीब 50 सदस्यों ने नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि चार दिन से लगातार विपक्षी सदस्य इस सबंध में चर्चा की मांग कर रहे है.

सदन के नेता पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे की बात का जवाब देते कहा कि किसी भी महिला के साथ अत्याचार होता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर चर्चा चाहती है. गोयल ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा की गृह मंत्री स्थिति स्पष्ट करेंगे और सरकार चर्चा के लिए तैयार है,लेकिन विपक्ष अपनी विफलता को छिपाने के लिए इस विषय पर चर्चा नही कर रहा है.

पीयूष गोयल का कहना है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध एक संवेदनशील मामला है और इस विषय पर किसी प्रकार की राजनीति ना करे उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष संवेदनशील होता तो वह इस मामले पर तत्काल विचार करता परन्तु वह चार दिन से चुप बैठकर समय खराब कर रहा है. इसकेअंतगर्त कुछ विपक्षी सदस्यों ने व्यवस्था के प्रश्न को लेकर मणिपुर मुद्दे पर ध्यान देने की मांग कर रहे है .

.

पिछले 5 दिनों से संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रतिरोध जारी

मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र पर मणिपुर के महिलाओ के विरुद्ध अपराध के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे करने के कारण सदन में अभी तक प्रतिरोध बना हुआ है. पिछले सोमवार को सरकार की तरफ से लाए गए एक विषय पर वर्तमान सत्र के शेष हिस्से से आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को निलंबित करने के प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?