Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने WFI के चुनाव पर लगाई रोक, कल होने वाला था चुनाव

Punjab-Haryana High Court stayed the election of WFI, the election was to be held tomorrow

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कल शनिवार १२ अगस्त को होने वाले चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अस्थायी रोक लगा दी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी थी। भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बनने के चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 के चैंपियन अनीता श्योरण तथा संजय सिंह रेस में हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक तथा बजंरग पुनिया सहित कई सारे खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है तथा उनके साथ बदसलूकी की है। वहीं प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रहे थे कि बृजभूषण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ के पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ के चुनाव को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे की ब्रजभूषण शरण सिंह अपना कोई उमीदवार खड़ा कर सकते है| अब देखना ये दिलचस्प होगा की हाई कोर्ट द्वारा लगाए चुनाव पर रोक पर अगला निर्णय कब होता है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?