Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

राहुल गांधी ने सदन में दिया फ्लाइंग किस, BJP महिला सांसदों ने की स्पीकर से शिकायत; स्मृति ईरानी का फूटा गुस्सा

Rahul Gandhi did a flying Kiss in Parliament says Smriti Irani

भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है कि जब भाषण खत्म होने के पश्चात सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अभद्रता का परिचय दिया है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप है कि वो जब सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने सदन में फ्लाइंग किस की है। स्मृति ईरानी का कहना है की राहुल गांधी ने संसद में मौजूद सभी महिला सदस्यों का अपमान किया है।

लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है। संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिनकी
सदस्य्ता अभी बहाल हुई है उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गाँधी का भाषण भले ही छोटा था, किन्तु उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिस पर भाजपा सांसदों ने अपनी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है और उस हिंसा को बढ़ावा दिया है। राहुल गाँधी ने कहा की भाजपा ने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है।

राहुल गांधी ने किया सदन में अभद्रता: स्मृति ईरानी

इसी बीच भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि जब कांग्रेस नेता भाषण खत्म करने के बाद सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अपनी अभद्रता और गंदे संस्कार का परिचय दिया है। स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर आरोप है कि वो जब सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने सदन में फ्लाइंग किस की है। स्मृति ईरानी का कहना है कि राहुल गांधी ने संसद में मौजूद सभी महिला सदस्यों का अपमान किया है।

वहीं, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने राहुल गांधी के खिलाफ सदन में अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने सदन से रहुल गांधी के इस अभद्रता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इसके अतिरिक्त, बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी द्वारा सदन में अभद्र आचरण का परिचय देने का आरोप लगाते हुए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिख कर शिकायत दर्ज की है।

केंद्रीय मंत्री तथा बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि, ” सदन से सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी बाहर चले गए। यह संसद के एक सदस्य का दुर्व्यवहार है और संसद की मर्यादा को शर्मसार करता है। यह एक सदस्य का अनुचित तथा अशोभनीय व्यवहार है।

जब राहुल गाँधी ने लगाया था पीएम मोदी को गले

मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले साल में भी NDA के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पिछली बार भी राहुल गांधी ने भाषण देने के बाद कुछ ऐसा ही व्यवहार किया था, जिसके बाद वो विवादों से घिर गए थे। दरअसल, साल 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाषण देने के बाद वो अपने सीट से उठे तथा सीधे जाकर पीएम मोदी की तरफ चल पड़े। पीएम मोदी को उन्होंने उठने के लिए कहा तथा जब पीएम मोदी उठे तो राहुल गाँधी ने उन्हें गले लगा लिया था|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?