Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Aaj ka panchang: आज का पंचांग हिन्दू कैलेंडर

Aaj ka panchang आज का पंचांग

दिनांक – 11 जुलाई 2023
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी शाम 06:04 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – अश्विनी शाम 07:04 तक तत्पश्चात भरणी
योग – सुकर्मा सुबह 10:53 तक तत्पश्चात धृति
राहुकाल – शाम 04:04 से शाम 05:44 तक
सूर्योदय – 06:05
सूर्यास्त – 19:23
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण –

  • विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है.(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
  • चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए.(स्कन्द पुराण)
  • चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है.
    ॐ वैदिक पंचांग ॐ शिव विशेष मंत्र
    “ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ॐ”
    “Om Namah Shivay Shubham Shubham Kuru Kuru Shivay Namah Om”

    शिवपुराण‬, रूद्रसंहिता, युद्ध खंड के अनुसार यह शुभ मन्त्र महान पुण्यमय तथा शिव को प्रसन्न करने वाला है.यह भुक्ति – मुक्ति का दाता, सम्पूर्ण कामनाओं का पूरक और शिवभक्तों के लिये आनंदप्रद है.यह स्वर्गकामी पुरुषों के लिये धन, यश और आयु की वृद्धि करने वाला है.यह निष्काम के लिये मोक्ष तथा साधन करने वाले पुरुषों के लिये भुक्ति – मुक्ति का साधक है.जो मनुष्य पवित्र होकर सदा इस मन्त्र क कीर्तन करता है, सुनता है अथवा दूसरे को सुनाता है, उसकी सारी अभिलाषाएँ पूर्ण हो जाती हैं. चातुर्मास में करने योग्य
  • चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर “ॐ नमः शिवाय” ५ बार जप करके और “ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है” ऐसी भावना करके नहाना चाहिये. आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाऊडर पानी में डालकर नहाना चाहिये. स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें. सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये. ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?