Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव को मिला शो का खिताब, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी हुए बाहर

elivish

Bigg Boss OTT 2 Winner: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न. बड़े समय तक चर्चाओं में बसा था यह शो, जिसकी ट्रॉफी अब एल्विश यादव के नाम है. कई दिनों से यह चल रहा था कि कौन बनेगा विनर, जिसकी उम्मीदें जमाकर थी. इस शो में टीवी और सिनेमा के सितारे भी शामिल थे, लेकिन आखिरी में दो यूट्यूबर्स ने किया ब्रेक. वे थे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान जिन्हें फुकरा भी कहा जाता है. हालांकि आखिरी पांच में पहुंचे, जिनमें अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव आगे थे. जीत की तरफ अभिषेक की ओर से पहली प्राथमिकता थी, क्योंकि एल्विश वाइल्ड कार्ड प्रवेशक थे. लेकिन यह पहली बार हुआ कि ट्रॉफी एल्विश के नाम आई. जीत के उत्सव के दौरान ही, एल्विश ने अपनी ट्रॉफी को मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को समर्पित किया.”

दो कंटेस्टेंट को समर्पित की ट्रॉफी:

“बिग बॉस फाइनल 5 में: एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट. अभिषेक मल्हान दूसरे और पूजा भट्ट तीसरे रनरअप रहे, लेकिन जीतते ही एल्विश ने ट्रॉफी को अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को समर्पित किया. इस बार बिग बॉस ओटीटी के टॉप 5 में तीन इंफ्लूएंसर – एल्विश, अभिषेक और मनीषा रानी – उपस्थित थे.”

किसे मिले कितने वोट?

बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनल दौर में एक महत्वपूर्ण टक्कर दिखाई दी थी। यह टक्कर थी यूट्यूबर्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच में। इन दोनों प्रतिस्पर्धियों के लिए सबसे अधिक वोटिंग भी हुई थी। जानने की तमन्ना है कि इन यूट्यूबर्स को कितने वोट मिले? तो सुनिए, बिग बॉस ओटीटी 2 के एक इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, एल्विश को 21.9 मिलियन वोट मिले, वहीं अभिषेक मल्हान को 18.7 मिलियन लोगों ने अपना वोट दिया था.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?