Sandhya TV

4:16:57 PM
Trending Now

मेले में लड़का हाथ में ले कर खड़ा हो गया एक पोस्टर,कोई हंसा,तो किसी की शर्म से झुक गई आँखे.ऐसा क्या था पोस्टर में

मेले में लड़का हाथ में ले कर खड़ा हो गया एक पोस्टर कोई हंसा,तो किसी की शर्म से झुक गई आँखे

वीडियो में एक लड़का किसी मेले में एक पोस्ट ले कर खड़ा नजर आ रहा है,जिसे लोग बड़े मजे से देख रहे हैं. कुछ लोग इस बात से वास्ता रख रहे हैं, तो कुछ पोस्टर पर लिखी लाइनों को पढ़कर बड़ी शर्म से आंखें झुका रहे हैं.

कोई भी हो बच्चा हो या बुजुर्ग हर किसी को मेले में घूमना पसंद होता है. मेले में हर उम्र के लोगों के लिए कई तरह की चीजें उपलब्ध होती हैं. मेले से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर भी खूब वायरल होते हैं. जो धर्राटे से ट्रेंड भी करते हैं. हाल ही में मेले से जुडी एक विडियो लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है. जिसके पीछे की वजह है एक इंसान. जो मेले में एक पोस्टर को ल कर खड़ा है. जिसे पढ़कर वहां से गुजर रहे लोग, पोस्टर पर लिखी बात से वास्ता रख रहे हैं. इस वीडियो में पोस्टर पर लिखी जो बात है उसको पढ़कर आप भी यही कहेंगे कि शख्स ने जो किया एकदम सही किया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Need Help?