पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडलों की झड़ी सी लगा दी है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कुल 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते हैं। 10 अगस्त से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेधावी नागर ने अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में गोल्ड मैडल जीता है। इसके अतिरिक्त आर्यन सपिया तथा अनमोल खरब ने अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है।
वहीं रिद्धि कौर तूर तथा अक्षित महाजन ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता और मयंक राणा तथा सनी नेहरा ने अंडर-19 बॉयज डबल्स में सिल्वर मेडल जीता। अनमोल ने महिला एकल में रजत पदक और अंकित माली ने अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता। आफरीन बिश्नोई तथा चितवन खत्री ने अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। रवि ने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक तथा भरत राघव ने पुरुष एकल में रजत पदक जीता। देविका सिहाग तथा रिद्धि कौर तूर ने महिला युगल में गोल्ड मेडल जीता है।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान पूर्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहे देवेंद्र सिंह और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनयें दी। साथ ही साथ ये उम्मीद जताई की अंतराष्ट्रीय तथा नेशनल स्पर्धाओं में ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर विदेशों में भी भारत का नाम रोशन करेंगे।