संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ ने भाजपा सरकार को तानाशाह सरकार का नाम दे कर का की ये सरकार हर तरह से लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंदने का काम कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ ने हाल ही में हुए महिला खिलाडियों और पुलिस के बीच हुए मारपीट को ले कर बोला है कि सरकार किस तरह से महिला खिलाडियों के मान सम्मान को पेरो तले रोंदने का काम कर रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा के किसान संगठनो ने लघु सचिवालय का घेराव करके रोष पर्दर्शन किया. इस दोरान प्रदर्शनकारियों ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिह के पुतले फूंके. किसान संगठन ने सरकार को चेतावनी दी की अगर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिह की गिरफ़्तारी नहीं की गई तो सयुंक्त किसान मोर्चा व खापो के फेंसले के अनुसार आंदोलन करेंगे.
किसानों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
संयुक्त किसान मोर्चा के आहान पर किसान संगठन के सदस्यों ने इस दोरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की. किसान नेता शमशेर नंबरदार, दिलबाग सिंह हुड्डा,मेहर सिंह बांगड़, इंद्र सिंह मलिक, सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव शकुंतला जाखड़,मनोज सोनी ,सतवीर धायल ने कहा कि पहलवानों को बदनाम करने के लिए सरकार किस तरह से घटिया हरकतों पर उतर आई है. सोशल मिडिया पर किस तरह से सरकार पहलवानों को बदनाम करने के लिए अनाप-सनाप मेसेज वायरल कर रही है. इस दोरान किसान संगठन के सदस्य ने कहा की ये सरकार की हताशा का ही परिणाम हांसी में एसडीएम कार्यालय, बरवाला में अग्रसेन चौक पर, नारनौद तहसील कार्यालय में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुतला दहन किया गया. किसान नेताओ ने कहा की जब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिह की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसान नेताओ ने बोला कि ये तानाशाह भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंदने का काम कर रही है. वक्ताओं ने कहा की 28 मई को दिल्ली में महिला खिलाडियों की और से आयोजित पंचायत के अवसर पर देश के हर नागरिक ने देखा की कस तरह से सरकार ने देश का गोरव बढ़ाने वाली महिला खिलाडियों के मान सम्मान को पुलिस के जूतों निचे रोंदा गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पोक्टो एक्ट मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बेटियों के शोषण के गुनहगार भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.
किसान नेताओ ने बोला की इससे यह साबित हो रहा है की इस आजाद देश में 2 तरह के कानून है. गरीबो के लिए अलग व अमीरों के लिए अलग. किसान नेताओ के द्वारा कहा गया है की 5 जून को भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गांव-गांव व शहर-शहर इस तरह से पुरे देश में सांसद बृजभूषण का पुतला दहन किया जाएगा. उन्होंने कहा की ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक महिला खिलाडियों को न्याय नहीं मिल जाता. इस मौके पर एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान नंदलाल कंवारी, खुशीराम, जनवादी महिला समिति से विमला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे|