Wrestlers Protest: भारत को गोल्ड मैडल दिराने वाले पहलवान इस समय आंदोलन कर रहे है.इस समय भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का रोष प्रदर्शन चल रहा है. भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित कई ओलंपिक पदक विजेता इस समय आंदोलन पर बेठे है. ये लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसके साथ ही सभी पहलवानों ने एक साथ बयां दिया की हम भारत सरकार द्वारा मिले सभी मैडल गंगा मैया को अर्पित करेंगे, जिस वजह से सोशल मीडिया पर बबाल मचा हुआ है.
द ग्रेट’ खली ने इस मामले पर दी अपनी प्रतिक्रिया
भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वह भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे ओलंपिक में पदक जीताने वाले पहलवनों ने जब कहा कि वो अपना मेडल गंगा में बहा देंगे. तो उनके इस बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है. इस बीच पूर्व WWE स्टार और बीजेपी नेता ‘द ग्रेट’ खली ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
खली ने रेसलर्स और भारतीय कुश्ती संघ के बीच जारी विवाद पर अपना बयाँ देते हुए कहा कि ‘उनका बयान बेहद शर्मनाक है.’ उन्होंने कहा कि ये पूरे भारत देश का अपमान है. ये भारत के हर नागरिक का अपमान है और शर्म की बात है. उन्होंने कहा की जब पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीता तो उसके लिए हिंदुस्तान के सभी नागरिकों ने उनका समर्थन किया. अब कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर आप यह बोल रहे हैं कि हम मेडल गंगा में विसर्जित करेंगे, ये गलत है. ‘द ग्रेट’ खली ने पहलवानों के इस बयाँ पर कटाक्ष किया है.और साथ ही इस फेंसले को सरा सर गलत बताया है|
द ग्रेट खली ने पहलवानों के इस फेंसले पर कहा कि इससे खेल का बहुत नुकसान होगा.इस मामले के बाद इस स्पोर्ट्स में जाने के बच्चे डरेंगे और उनका होंसला कम होगा. जो बेटियां स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने का सोच रही है उनके दिमाग में डर बैठ गया होगा. माता-पिता अब अपने बच्चे को स्पोर्ट्स में भेजने से पहले सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. हालांकि WWE चैंपियन द ग्रेट खली ने कहा कि इस मामले की जब तक अछे ढंग से जांच नहीं होती है इसको लेकर कोई निर्णय लेना सही नहीं होगा. पहलवानों को कोर्ट पर यकीन रखना होगा और उसके फैसले को मानना होगा|