टीम india से बाहर चल रहे भारतीय खिलाडी ने अपने करियर को बचाने के लिए एक बड़ा फेसला लिया है. इस खिलाडी ने एक नई टीम का दामन पकड़ लिया है.
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. वहीं, 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीमो को बाद में चुना जायेगा. इन सब के बीच टीम इंडिया के खिलाडी रवि बिश्नोई ने एक बड़ा फेसला ले लिया है. भारतीय टीम के खिलाडी रवि बिश्नोई ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करके ये बताया की उन्होंने एक नई टीम को जॉइन किया है. फैन्स के लिए ये एक बड़ा अपडेट हो सकता है.
भारतीय टीम के यूवा स्पिनर रवि बिश्नोई पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे है. परन्तु वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सक्षम नहीं हुए. लेकिन उन्होंने अपने केरियर को देखते हुए एक अहम् फेंसला लिया है. उन्होंने अपने आगामी केरियर के लिए गुजरात में खेलने का फेसला लिया है. रवि बिश्नोई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साँझा करके गुजरात टीम से खेलने की जानकारी अपने फैंस को दी है.
रवि बिश्नोई जिनका जन्म 5 सितंबर 2000 को बिरामी जोधपुर में हुआ. रवि बिश्नोई एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब एवं लखनऊ सुपर जायंट के लिए खेलते हैं. वह 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेला, वह टूर्नामेंट में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. इस मैच में इन्होने अपना अच पर्दर्शन दिखाया. इसके बाद भारत के टी 20 मैच के दोरान रवि बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद से ही रवि बिश्नोई भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए है.
उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी 2022 को टी-20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पदार्पण किया,पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. रवि बिश्नोई अब तक कुल 10 टी 20 मैच खेल चुके है. उनका लास्ट टी 20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ था.