Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया| इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित सोरम में सर्व खाप महापंचायत हुई थी. इस महा पंचायत में दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान और पंजाब की लगभग 50 से ज्यादा खाप पंचायतो ने भाग लिया था. इस पंचायत में पहलवानों के समर्थन करने का फेंसला लिया था.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत हो रही है. जानकारी के मुताबिक खाप पंचायत में हंगामा हो गया है. खाप प्रतिनिधियों के भाषण के बाद वह पर मोजूद लोग नाराज हो गए थे. जिसकी वजह से वह पंचायत में 2 गुटों में आपस में बहस हो गई. जिससे वहा मोजूद लोगो ने शांत करवाया.
मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई महापंचायत में यह फैसला लिया गया था कि महिला पहलवानों के साथ हो रहे शोषण को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. खाप महापंचायत ने कहा की महिला पहलवान और उनके पदक देश के गौरव और धरोहर हैं. महापंचायत में इस बात पर भी सहमती जताई गई की पहलवान अपने मैडल गंगा में न बहा कर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के माध्यम से नीलामी के लिए रख दे.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी सरकार के साथ संवाद के सारे रास्ते खुले हैं. सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनके सामने पहलवानों की पीड़ा को रखा जाएगा. सरकार इस पर जो फैसला करेगी उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
आपको बता दे कुछ दिन पहले पहलवानों ने हरिद्वार जा कर अपने मैडल गंगा नदी में बहाने का फेसला लिया, इस दोरान उनको वो मैडल नदी में बहाने से रोक लिया गया.किसान नेता राकेश टिकेत ने पहलवानों को भरोसा दिया की वो जल्द ही इस फेंसले पर कोई बड़ा कदम उठाएँगे.वही पहलवानों ने ये स्पष्ट किया की जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जरी रहेगा.